Patna- अपने तीखे अंदाज और धारदार हमले के लिए जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक नया नारा दिया है, वह नारा है “मोदी है तो मुश्किल है” दूसरे चरण के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण से ही भाजपा को बिहार में अपनी हैसियत समझ में आने लगी थी. लेकिन दूसरे चरण की समाप्ति के बाद तो यह हताशा में बदलता दिख रहा है. प्रधानमंत्री के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है, अब तो “चार सौ पार” का जिक्र भी नहीं हो रहा, यानि जमीनी हकीकत का भान अब उन्हे भी हो गया है, यही कारण है कि अब चार सौ पार के नारे से बचने की कोशिश की जा रही है.
डिप्रेशन में है एनडीए के लोग
अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तेजस्वी ने लिखा है कि “दो चरण के चुनाव बाद 𝐍𝐃𝐀 के लोग 𝐃𝐞𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 यानि अवसाद में है। देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके है कि:- मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है, मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है, मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है, मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है, मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है, मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है. प्रधानमंत्री जी कल दो जगह बिहार में थे। एक बार भी अपने 𝟏𝟎 वर्षों की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया. कोई उपलब्धि होगी तो ना ज़िक्र करेंगे? यह भी नहीं बताया कि उनके 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसदों ने 𝟓 वर्षों में क्या किया? मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके है कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। अब वो मुद्दों से भाग रहे है”
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
LS 2024 Koderma: जयप्रकाश वर्मा के दौरे तेज! संकट में लाल झंडा या मुश्किल में अन्नपूर्णा
Election 2024 : हजारीबाग में कुड़मी-कुशवाहा किसके साथ! भाजपा पर संकट या जेपी पटेल के अरमानों पर पानी
झारखंड की इन छह सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, भाजपा का संकट खत्म या कहानी अभी बाकी है
दो सवर्ण चेहरों के बीच चतरा में नागमणि की इंट्री! पिछड़े-दलित मतदाताओं के सामने एक विकल्प!
भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर सड़क हड़पने का आरोप! राजभवन और सीएम चंपाई से कार्रवाई की मांग
“कांग्रेस का झोला ढोने नहीं आया” बेटिकट रामटहल का बगावती अंदाज, संकट में यशस्विनी!
4+