पटना(PATNA)-दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिशन कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेसी नेता वेणुगोपाल ने जल्द से जल्द घटक दलों के बीच शीट शेयरिंग पर विमर्श को आगे बढ़ाने का दावा किया था, उन्होंने कहा था कि सभी घटक दलों के बीच इस मामले में मंथन की प्रकिया जारी है, और बहुत जल्द ही इसका समाधान भी निकाल लिया जायेगा, इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की पहली बैठक भोपाल में किये जाने और राष्ट्रीय मीडिया के 14 एंकरों का बहिष्कार किये जाने का एलान किया गया.
लेकिन भाजपा को लगता है कि सीट शेयरिंग के मामले में इंडिया गठबंधन का पेंच फंस सकता है, और वह बार-बार इस मुद्दे को तूल देते नजर आ रही है. उसका दावा है कि तीन-तीन बैठक समाप्त होने के बावजूद अब तक सीट शेयरिंग की गाड़ी आगे नहीं बढ़ना इंडिया गटबंधन की कमजोरियों को उजागर करता है, कोई भी दल दूसरे के लिए अपनी सीट को छोड़ने को तैयार नहीं है.
हमारी चिंता छोड़ चाचा भतीजा की लड़ाई पर विराम लगाये भाजपा
अब भाजपा की इसी चिंता पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि भाजपा को दूसरे की चिंता छोड़कर अपने गठबंधन की चिंता करनी चाहिए, जहां चाचा भतीजा में घमासान छिड़ा है. चिराग और पशुपति नाथ पारस में कौन एनडीए के साथ है और कौन छोड़ कर जा रहा है, खुद भाजपा को भी इसकी खबर नहीं है. हालात यह है कि वह एक को मनाती है, तो दूसरा विदक जाता है. और दोनों ही हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां तक इंडिया गठबंधन की बात है, हमारे द्वारा पहले ही यह कह दिया गया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इसका समाधान कर लिया जायेगा, फिलहाल भाजपा को मध्यप्रदेश की चिंता करनी चाहिए, जहां इंडिया का पहला सम्मेलन होने जा रहा है.
4+