रांची(RANCHI)- खादगढ़ा बस स्टैंड हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके वारदात पर पहुंच चुके हैं. फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट चुकी है, इस बात को पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी. यह कोई दुर्घटना थी या साजिश.
जब पूरा शहर बकरीद की खुशियों में तहबोर था, शहर में लग रही थी आग
यहां बता दें कि कल जब पूरा शहर बकरीद की खुशियों में तहबोर था, अचानक से खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी बसे लहरने लगी, अभी पांच बसों की आग पर काबू पाया ही गया था, पुलिस मौके से गयी ही थी कि एक बार फिर से तीन बसों की जलने आयी, जब तक पुलिस लौट कर आती तीन बसें और इस आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
इंश्योरेंस के चक्कर में लगायी गयी आग
जिसके बाद ही इस बात को लेकर पूरे शहर में कौतूहल बना था कि यह आग इंश्योरेंस के चक्कर में लगायी गयी कि या कोई दुर्घटना है. प्रशासनिक अधिकारियों के उपर भी दवाब बन रहा था, क्योंकि यह आग शहर के नामचीन माने जाने बस स्टैंड में लगी थी. अब जब फॉरेंसिक टीम मौके वारदात पर पहुंच चुकी है, माना जा रहा है कि जल्द ही इसके पीछे की सच्चाई सामने आ जायेगी.
कुछ लोग इस बात की आशंका प्रकट कर रहे हैं कि यह पूरा खेल इंश्योरेंस का है, इन सारी बसों को महज इसलिए आग के हवाले कर दिया गया क्योंकि उन सबों की नजर इंश्योरेंस के पैसे पर लगी हुई थी, हालांकि कुछ लोगों की आशंका असमाजिक तत्वों की ओर भी है, सच्चाई चाहे जो भी हो अब लोगों की नजर फॉरेंसिक टीम पर लगी हुई है.
4+