रांची(RANCHI)-संताल परगना में 10 हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, खनन माफिया से लेकर पदाधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. लेकिन अब इसकी जद में खनन क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार भी आ रहे हैं. ताजा मामले में साहिबगंज जिले का एक पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह ने ईडी के समक्ष इस बात की स्वीकारोक्ति कर ली है कि उसने पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को ईडी का भय दिखाकर भयादोहन की कोशिश की थी, उसके द्वारा उक्त व्यापारी से मामले को रफा दफा करने के नाम पर उगाही की कोशिश की गयी थी.
ईडी को पत्रकार के द्वारा उसके नाम पर उगाही की खबर मिली थी
दरअसल ईडी को इस बात की खबर मिली थी कि पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह ने ईडी का भय दिखाकर कारोबारी से पैसे की मांग की है, जिसके बाद ईडी ने मिथिलेश कुमार सिंह को समन जारी किया और उससे पूछताछ की शुरुआत की, इसी क्रम में ईडी ने पत्रकार को उसका ऑडियो सुनाया और उसी से पूछ की आप ही इस बात का जवाब दें कि यह आवाज आपकी है नहीं, अपनी आवाज का ऑडियो सुन कर मिथिलेश कुमार सिंह के सामने अपनी भूल को स्वीकार करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा और उसने ईडी अधिकारियों से क्षमा किये जाने की गुहार लगाने की शुरुआत कर दी. हालांकि उसका दावा है कि उसकी ओर से सिर्फ पैसे की मांग की गयी थी, लेकिन पैसे को कोई आदान प्रदान नहीं हुआ था, अब देखना होगा कि ईडी इस मामले में अगला कदम क्या उठाती है. हालांकि जानाकारों का दावा है कि चुंकी इस मामले में रुपये का कोई लेन देने नहीं हुआ है, तो बहुत संभव है कि ईडी इस मामले में सिर्फ फटकार लगाकर मामले को समाप्त कर दे.
4+