रांची(RANCHI)- झारखंड हाईकोर्ट ने जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज सहित बांग्लादेश से सटे इलाकों में बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर केन्द्र सरकार के जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को निर्धारित की गयी है. 19 जुलाई को मामले में गृह मंत्रालय की ओर से जवाब पेश किया जायेगा.
डेनियल दानिश ने दाखिल की है याचिका
दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर डेनियल दानिश की ओर से एक जनहित याचिका दाखिल की गयी है. जिसकी सुनवाई आज चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में की गयी, सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से मामले में गृह मंत्रालय से जवाब की मांग गयी है.
याचिकाकर्ता दावा है कि झारखंड के बांग्लादेश से सटे इलाकों में काफी तेजी से बांग्लादेशियों का धुसपैठ हो रहा है. यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा काफी संख्या में मदरसों का निर्माण भी किया जा रहा है, साथ ही स्थानीय आदिवासी युवतियों से शादी कर धर्मांतरण का खेल हो रहा है. जिसका परिणाम इलाके की जनसांख्यिकीय बदलाव के रुप में देखने को मिल रहा है और इसके कारण इस पूरे इलाके का सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है. यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो यहां के स्थानीय निवासियों के लिए जनसंख्या में यह बदलाव एक मुसिबत बन जायेगी.
झारखंड में गरमाता जा रहा है बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला
याचिकाकर्ता ने केन्द्र सरकार से इस बात का जवाब मांगा है कि आखिर बांग्लादेशी इन इलाकों में कैसे सेटल हो रहे हैं और उनकी आवाजाही पर केन्द्र सरकार रोक लगाने में विफल साबित क्यों हो रही है. यहां बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला झारखंड में एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है, बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर भाजपा काफी मुखर रही है, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने अभी हाल ही में यह दावा भी किया था कि मस्जिदों से भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन हो रहा है. मस्जिदों की इस बढ़ती संख्या से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है. लेकिन फिर सवाल यही खड़ा होता कि ये सारे बांग्लादेशी बार्डर पार कर झारखंड कैसे आ रहे हैं.
4+