रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज विधानसभा में बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लगातार पांचवीं बार विधानसभा में बजट पेश करेंगे. लोगों को उम्मीदें है कि चंपाई सरकार के नेतृत्व में पहली बार पेश हो रहे बजट में कई चीजों पर राहत मिलेगी. चुकी चुनावी साल भी है, तो सरकार भी चाहेगी की कि राज्य की जनता को कई योजनाओं का लाभ मिले. उम्मीद है कि चंपाई सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास और पर्यटन पर ज्यादा फोकस देगी.
बजट में करीब 8 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार के बजट में करीब 8 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. यानि कि अगले वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किए जाने की संभावना है. विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट बताती है कि झारखंड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तेजी आई है. वर्ष 2023-24 में 7.1 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष में 7.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. राज्य का कर राजस्व बढ़ा है, लेकिन केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी कम हुई है.
आज भी हंगामे के आसार
बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष जेएसएससी पेपरलीक मामले में हंगामा कर सकती है. दरअसल, जब से पेपर लीक हुआ है तब से मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा हमलावर रही है. विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से ही भाजपा हंगामा कर रही है. बीजेपी लगातार पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है. ऐसे में लगता है कि आज भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
4+