रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन के बाहर और अंदर विपक्षी पार्टियों ने जेएसएससी सीजएल परीक्षा पेपर लीक मामले में खूब प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. विधायकों ने सदन के बाहर तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे. वहीं सदन के अंदर आसन के समक्ष विरोध जताया. इसी हो-हंगामे के बीच चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4981 करोड़ 03 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इस पर सोमवार को वाद-विवाद के बाद इसे पारित कराया जाएगा. वहीं सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
शोक प्रस्ताव के सदन की कार्यवाही स्थगित
सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले शोक प्रस्ताव लाया गया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो समेत कई मंत्री विधायकों ने पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए आत्माओ को श्रद्धांजलि दी. सदन में जमुआ के विधायक रहे चंद्रिका महथा, बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य रहे ब्रह्मानंद मंडल, बिहार विधान सभा के पूर्व सदस्य गुणानंद झा, सरयुग मंडल, कानून जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले न्यायविद् फली एस नरीमन, आचार्य विद्यासागर महाराज, डॉ प्रभा अत्रे, उस्ताद राशिद खान और अमीन सयानी समेत कई विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी.
पेपर लीक की घटना पहली नहीं : विधायक प्रदीप यादव
भाजपा विधायकों पर पलटवार करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पेपर लीक की यह पहली घटना नहीं है. देश में यह 43वीं घटना है. उत्तर प्रदेश की बुलडोजर सरकार में भी ऐसा हुआ है. इसमें बड़ा गिरोह काम कर रहा है. निश्चित रूप से इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन ये (भाजपा) किसान आंदोलन पर चुप हैं. इस विधानसभा से प्रस्ताव पास होना चाहिए कि सदन किसानों के साथ है.
भाजपा ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को उठाया
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायक जेएसएससी पेपर लीक मामले को सदन में उठाया. इस दौरान न केवल इन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि आसन के समक्ष पहुंचकर भी हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सारे अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. राज्य सरकार ने कदाचार रोकने के लिए हाल ही में कानून बनाया है. इसके बाद भी इतनी बड़ी चोरी हो गई.
4+