Ranchi-स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना और राज्य के अभिवंचित वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने के फैसला बाद सीएम हेमंत की नजर अब राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ी है. इसी कड़ी में रांची स्मार्ट सिटी एरिया में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई एक समझौता को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद सीएम हेमंत ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर 15 नम्बर को इस अस्पताल की भूमि पूजन की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है. सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को मजबूत करने के साथ निजी अस्पताल खोलने के लिए भी राज्य सरकार की ओर से कई सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि राज्यवासियों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाया जा सके और उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की खोज में भटकना नहीं पड़े.
झारखंड में स्वास्थ्य सेवा का हाल खस्ता
हालांकि सीएम हेमंत ने यह स्वीकार किया कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है, लेकिन वर्ष 2019 में झामुमो की सरकार बनने के बाद लगातार इस दिशा में काम किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां भी की जा रही है, ताकि अस्पतालों में मानवीय संसाधन की कोई कमी नहीं हो, लेकिन इसके साथ ही हमारी कोशिश है कि राज्य में निजी क्षेत्र में अच्छे और गुणवत्ता पूर्ण अस्पतालों का निर्माण भी हो, ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए राज्य के बाहर और बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़े.
पहले चरण में होगी ओपीडी की शुरुआत
सीएम हेमंत ने अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई प्रबंधन से जल्द से जल्द इसकी शुरुआत करने का निर्देश दिया, जिसके बाद में अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया कि बहुत जल्द ही 250 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण शुरु कर दिया जायेगा. पहले चरण में ओपीडी की शुरुआत होगी. जिसके स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा, और उसके बाद विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी. यहां बता दें कि सरकार इस अस्पताल की स्थापना के लिए अस्पताल प्रबंधन को 45 वर्षों के लिए 2.75 एकड़ जमीन लीज पर दे रही है. यदि बाद में अस्पताल प्रबंधन का काम काज बेहतर रहा तो इस लीज को विस्तारित भी किया जायेगा. इस अस्पताल में 250 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा. जहां विशेष रूप से कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपोडिक, गायनोकॉलोजी, जेनरल सर्जरी, जेनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी सेवा प्रदान की जायेगी
4+