धनबाद में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 11 चोरी की बाइक बरामद


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने मौके से दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की है. यह गिरोह धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
चोरी की गई 11 बाइक बरामद
वही बाघमारा (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम सिंह ने हरिहरपुर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया. जांच में बाइक चोरी की पाई गई, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राहुल सिंह बताया और पूछताछ के क्रम में अपने एक अन्य साथी के नाम शिव कुमार भुइयां को पकड़ा ,पुलिस ने उसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 11 बाइक बरामद की.
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें दूसरे जिलों में सस्ते दामों पर बेच देता था.एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+