TNP DESK- आईटी हब बेंगलुरु में देश की 26 विपक्षी दलों ने एक सूर के साथ भाजपा मुक्त भारत की लड़ाई की शुरुआत कर दी है. इस विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होगा. इंडिया यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्यूजिव एलाइंस, अब इसके बैनर तले ही मुम्बई में अगली बैठक आयोजित होगी, जहां 11 सदस्यीय कमेटी का गठन के साथ ही उसके संयोजक की घोषणा की जायेगी.
ईडी और सीबीआई के बल पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप
इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात का दावा भी किया कि मोदी सरकार ने ईडी ,सीबीआई और दूसरी केन्द्रीय एजेंसियों की ताकत के बल पर लोकतंत्र की जड़ों का बंटाधार किया है, विरोधी दलों को कुचलने की रणनीति पर काम की गयी है, लेकिन अपने बीच के मतभेदों को दरकिनार कर सभी विपक्षी दलों ने इंडिया के बैनर तले इस लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय लिया है, अब यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है.
देश की मीडिया का रवैया शत्रुतापूर्ण
इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को भी निशाने लेते हुए कहा कि विपक्ष के खिलाफ ना सिर्फ ईडी और सीबीआई खड़ा है, बल्कि देश की मीडिया भी खड़ी है, आज सारे मीडिया घरानों पर सरकार का दबदबा है, उनका व्यवहार सारे विपक्षी दलों के प्रति ना सिर्फ भेदभावपूर्ण बल्कि शत्रुतापूर्ण है, बावजूद इसके इस विषम परिस्थितियों में भी हम देश बचाने की लड़ाई के लिए निकले हैं.
मोदी राज में दलित आदिवासी और अल्पसंख्यकों का जीवन संकट में
मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी होने का भी आरोप लगाया, ममता ने कहा कि आज देश में दलितों आदिवासियों का जीवन संकट में है, उनके मूलाधिकारों का हनन हो रहा है. इंडिया नाम पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अब क्या भाजपा इंडिया भी खरीदेगी, इंडिया को चैंलेंज करेगी. जबकि राजद सुप्रीमो ने कहा कि अब तो भाजपा को इंडिया नाम लेने में भी पीड़ा होगी.
4+