टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- राजनेताओं के प्रति दीवानगी भी कम नहीं होती, समर्थकों की पैनी नजर अपने -अपने प्रिय नेता के एक एक गतिविधियों पर लगी होती है, उनके कपड़े से लेकर बोली की नकल की जाती है. यही कारण कि राजनेताओं से सार्वजनिक जीवन में उच्च आदर्श की आशा की जाती है, क्योंकि जैसे ही उनके समर्थकों को कोई ऐसी बात दिख जाती है, जो उसके पैमाने पर अपने नेता की गढ़ी-गढ़ाई छवि के विपरीत होता है, उसका दिल टूट जाता है, दक्षिण हो या उत्तर हर राज्य में राजनेताओं की लम्बी फैन फॉलोइंग है, दक्षिण की राजनीति में कई बार अपने प्रिय नेता की मौत पर अप्रिय समाचार भी सुनने को मिलते हैं.
उत्तर भारत की राजनीति में यह दीवानगी कम देखने को मिलती है
हालांकि उत्तर भारत की राजनीति में वह दीवानगी कम देखी जाती है, लेकिन आज भी पीएम मोदी से लेकर योगी के भक्तों की कमी नहीं है, जो उनकी हर बात पर आंख मूंद कर विश्वास करते हैं, उनके लिए तर्क और आंकड़ों का कोई मतलब नहीं होता. कभी लालू यादव की फैन फॉलोइंग भी काफी लम्बी थी, माना जाता था कि उनकी रैलियों में भीड़ सिर्फ लालू यादव के वाक्य-विन्यास और देसी अंदाज को सुनने के लिए जुटता था. गिरते सेहत के बावजूद आज भी समाज का एक तबका उन्हे अपना भगवान मानता है.
सीएम नीतीश के भक्त का चकमा
आज जनता दरबार में सीएम नीतीश को भी इसी तरह अपने एक भक्त से टकराना पड़ गया, वह उसकी आरजू सुन कर हैरान हो गयें, समझ में नहीं आया कि वह इसका क्या जवाब दें, लेकिन फिर भी सीएम नीतीश ने अपना गुस्सा पर नियंत्रण किया और कुछ लम्हे ही सही उसे अपना वक्त दिया.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का बनाया बहाना
दरअसल यह युवक इस फरियाद के साथ आया था कि उसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जैसे ही सीएम नीतीश ने उसे अपनी समस्या को रखने को कहा, उसका जवाब सुन नीतीश कुमार के होश उड़ गयें, उस युवक ने कहा कि उसे तो कोई समस्या ही नहीं है, वह तो महज अपने प्रिय नेता का एक झलक देखने को आतुर था. लेकिन अधिकारी उसे मिलने ही नहीं दे रहे थें, बार-बार सीएम आवास से निराश हो वापस जा रहा था, आखिरकार उसने एक योजना बनायी और अधिकारियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने मे आ रही परेशानियों का हवाला दिया, उसकी यह तरकीब काम आ गयी और मुलाकातियों की लिस्ट में उसका नाम आ गया. वह युवक काफी देऱ तक सीएम नीतीश को एकटक देखता रहा, जैसे किसी मंदिर में खड़ा होकर भगवान की याचना कर रहा हो, इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे बार-बार अपनी समस्या को रखने को कह रहे थें, क्योंकि सामने दूसरे फरियादियों की लम्बी लाईन भी लगी थी, लेकिन जब उस युवक ने कहा कि उसकी कोई समस्या नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश की झलक पाते ही उसकी सारी समस्याओं का समाधान हो गया है, वह अब काफी निश्चिंत है, उसे इस बात की खुशी है कि वर्षों पुरानी उसकी मन्नत आज पूरी हो गयी, और सीएम नीतीश के बेहद करीब आने में कामयाब हो गया, इस बीच नीतीश कुमार हसंते हुए उस युवक के हौसले को सलाम करते रहें.
4+