भारतीय शिक्षा व्यवस्था में लाना है बदलाव तो विदेशों से रिटार्यड टीचरों को लाना होगा भारत! इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति ने दिखलाया बदलाव का रास्ता

मूर्ति ने अपनी जिंदगी की शुरुआत  भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में मुख्य सिस्टम प्रोग्रामर के रुप में की थी और बाद में 1981 में इंफोसिस की आधारशीला रखा. 1981 से 2002 तक वह इसके सीईओ के रुप में कार्य करते रहें.  2002 से 2011 तक उन्होंने चेयरमैन की भूमिका का निर्वाह किया. लेकिन वर्ष 2011 में उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया

भारतीय शिक्षा व्यवस्था में लाना है बदलाव तो विदेशों से रिटार्यड टीचरों को लाना होगा भारत! इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति ने दिखलाया बदलाव का रास्ता