ईडी की कस्टडी में फ्लोर टेस्ट में भाग लेने विधान सभा पहुंचे हेमंत, मीडिया के प्रति दिखा चेहरे पर आक्रोश

अब यह नाराजगी क्यों है? इसके अलग अलग आकलन किये जा सकते हैं, लेकिन बहुत संभव है कि जिस तरह मीडिया की ओर से सूत्रों के हवाले सोरेन परिवार में नाराजगी की खबरों को परोसा जा रहा था, झामुमो इसे भाजपा के एजेंडे का प्रचार प्रसार मान रही है, उनका दावा  है कि चंपई सोरेन या कल्पना सोरेन के प्रति कहीं किसी प्रकार की नाराजगी नहीं थी, लेकिन कई मीडिया चैनलों के द्वारा सूत्रों के हवाले यह खबर चला कर भाजपा के एंजेडे को फैलाया जा रहा था, बहुत संभव की मीडिया के प्रति इस आक्रोश का कारण यही हो.  

ईडी की कस्टडी में फ्लोर टेस्ट में भाग लेने विधान सभा पहुंचे हेमंत, मीडिया के प्रति दिखा चेहरे पर आक्रोश