रांची (TNP Desk) : जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. हेमंत की याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. इसके बाद ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
26 फरवरी को होगी सुनवाई
बता दें कि बजट शत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में याचिका दी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दी थी. इसी फैसले को पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में वर्चुअल मोड में सुनवाई में भाग लेते हुए ईडी की ओर से एएसजीआई एसवी राजू ने जवाब के लिए समय मांगा. सोमवार को सुनवाई करने का आग्रह किया. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित की.
4+