Ranchi- भाजपा प्रदेश बाबूलाल मरांडी पर पिछड़ों का आरक्षण खाने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद सूरज मंडल भाजपा के गैरझारखंडी सांसदों के खिलाफ शंखनाद करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में पिछड़े की जो राजनीतिक सामाजिक दुर्गती है, उसका एक मात्र जिम्मेवार पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी हैं, बाबूलाल ने ही पिछड़ों के आरक्षण को 27 फीसदी के 14 फीसदी करने का निर्णय लिया था, इसके बाद सरकारे आती जाती रही, लेकिन किसी भी सरकार ने पिछड़ों को उसका वाजिब हक दिलवाने का प्रयास नहीं किया, हेमंत सोरेन की सरकार भी अपने वादा को पूरा करने में विफल रही है. जिसके कारण आज भी पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल रहा है.
गैरझारखंडी सांसदों और विधायकों को खदेड़ी जनता
सूरज मंडल ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने इस बार भी गैर झारखंडी लोगों को सांसद बनाने का फैसला किया, झारखंड से गैरझारखंडियों को टिकट दिया तो इसका परिणाम उसे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा, झारखंड की जनता इन उम्मीदवारों को खदेड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
भाजपा के छह सांसद गैर झारखंडी
सूरज मंडल ने कहा कि भाजपा में आज के दिन छह: सांसद बाहरी है, भाजपा इन बाहरी लोगों को टिकट देकर झारखंडियों का हक-हुकूक की हकमारी करती है, झारखंड की जनता कभी भी इन शोषकों के हाथ में अपना भविष्य नहीं सौंप सकती. इन बिहारी नेताओं और व्यापारियों के पास ऐसा कौन सा हुनर है कि वे अंडा बेचकर लाखों करोड़ों रुपये कमा लेते हैं, और फिर भाजपा के टिकट पर हमारे सांसद-विधायक बन जाते हैं. इन सांसदों में सबसे ज्यादा निशाने पर निशिकांत दूबे रहें, उन्होंने कहा कि निशिकांत दूबे ने सिर्फ झारखंड की जनता को लूटने का काम किया है.
सूरज मंडल ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी मोदी से कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन हम किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को अपना सासंद कबूल नहीं करेंगे. इस बीच उनके निशाने पर हेमंत सोरेन भी रहे, हेमंत सोरेन की सरकार को झूठों की सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में बालू से लेकर कोयले की लूट मची है. जनता सब कुछ देख रही है.
4+