रांची (RANCHI): आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत पाकुड़ पहुंचे सीएम हेमंत ने बाबूलाल को भाजपा का सबसे बड़ा भोंपू करार दिया है, उन्होंने कहा है कि झारखंड में बहती यह विकास की बहार सबों को दिखलायी पड़ती है, सिवा एक बाबूलाल को छोड़कर, दिन हो या रात उनकी एक ही भोंपू बजती रहती है. सीएम हेमंत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि उन्हे उनके ही हाल पर छोड़ दीजिये, हम लोग सिर्फ विकास की इस बहार को आगे बढ़ाने में अपनी उर्जा का इस्तेमाल करें.
विरोधियों को मिट्टी पर लोटने के लिए छोड़ दें
सीएम हेमंत ने दावा किया कि जैसे ही हम आम लोगों के कल्याण पर अपना फोकस करते हैं, उनकी जिंदगी में बदलाव की रुपरेखा तैयार करते हैं, उसे मटियामेट करने की साजिश शुरु हो जाती है, लेकिन फिक्र नहीं करें, उन्हे उसी मिट्टी में लोटपोट होने के छोड़ दें, यही उनकी किस्मत में लिखा है. भाजपा के लोगों को सूर्पनखा की तरह मुंह फैलाती यह मंहगाई नहीं दिखती, लोगों को एक एक सिलेंडर तो दे दिया गया. लेकिन लोगों का पेट भरने की बजाय लोग अपनी गाढ़ी कमाई से इस सिलेंडर का ही पेट भरने लगे, देखते देखते सारे सिलेंडर कूड़ेदान में रख दिया जायेगा, इन्होंने 400 सौं का सिलेंडर की कीमत को 12 सौं के पार कर दिया. जिन-जिन राज्यों में चुनाव होता है, भाजपा और पीएम मोदी वहां चार सौ का सिलेंडर लेकर पहुंच जाते हैं. लेकिन कोई यह भी बताये कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं हो रहा है, उस राज्य की जनता का क्या कुसूर है. क्या उनके राज्य में चुनाव नहीं होना उनका कुसूर है. जब पीएम मोदी में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चार सौ रुपया में सिलेंडर दे सकते हैं, तो वहीं सिलेंडर वह झारखंड बिहार में क्यों नहीं दे सकतें, हर बात पर एक देश एक... का नारा लगाने वाली भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए.
सीएम हेमंत पर दिखने लगा चुनावी रंगत
दरअसल लम्बे अर्से से बेहद शांत सा चल रहे सीएम हेमंत की रंगत कुछ कुछ चुनावी नजर आने लगी है. ईडी सीबीआई के साथ ही वह केन्द्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर से आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए दिखलायी पड़ने लगे हैं. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान बरेहट में उनके भाषणों से भी इस बात की झलक मिल रही है कि शायद वह 2024 का लोकसभा चुनाव और इसके साथ ही 2025 के विधान सभा के लिए चुनावी प्रचार का सिंहनाद करने की तैयारी में हैं, वैसे भी पांच राज्यों के चुनाव प्रचार खत्म होते ही देश में लोक सभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जायेगी. सीएम हेमंत के सामने लोकसभा के 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन का झंडा फहराने का दारोमदार होगा. लोकसभा चुनाव में मिली उनकी सफलता और असफलता ही इस बात का पैमाना होगा कि 2025 में उनकी वापसी कितनी मुश्किल और कितनी आसान रहने वाली है. इसके विपरीत कांग्रेस आज भी झारखंड में पूरे तरीके से झाममो और सीएम हेमंत की रणनीतियों पर निर्भर है. वह इस स्थिति में कहीं से भी नहीं है कि सीटों के मामले में कोई बड़ी दावेदारी पेश करें. इस प्रकार सीएम हेमंत झारखंड में निर्विवाद रुप से इंडिया गठबंधन का सबसे मजबूत चेहरा और उसका खेवनहार हैं.
जनभावनाओं की नब्ज टटोलने की तैयारी
और शायद सीएम हेमंत अपनी इसी भूमिका को आगे बढ़ाते हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से जनता के नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. यह साध लेने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का जमीनी सच गया है. क्या वह तमाम योजनाएं उसी रुप में जमीन तक पहुंच रही है, जिस रुप में उन्होंने उसकी कल्पना की थी या उसका भी वही हश्र हुआ, जो दूसरे सरकारों की योजनाओं का होता रहा है. यही कारण है कि वह दलित, आदिवासी पिछड़े छात्रों को उच्च शिक्षा के दुनिया की शीर्ष संस्थानों में भेजने के अपनी सरकार के फैसले का जमीनी टेस्ट ले रहे है. इस बात को आश्वस्त होने की कोशिश कर रहे हैं कि इस योजना को लेकर आदिवासी दलित और पिछड़े वर्ग की क्या प्रतिक्रिया है, जिस प्रकार सरकार के द्वारा पिछड़ों के आरक्षण का विस्तार का फैसला लिया गया, उसका जमीनी असर क्या है. जिस 1932 का खतियान और खतियान आधारित नियोजन नीति लेकर उन्होंने विधान सभा से प्रस्ताव पास कर राजभवन भेजा, और राजभवन के द्वारा जिस तरीके से उसे ठंडे वस्ते में डाल दिया गया, उसको लेकर आम जनों की प्रतिक्रिया क्या है. आदिवासी समाज के लिए जिस सरना धर्म कोड की बिल को उन्होंने पास कर केन्द्र के पाले में डाला, उसको लेकर लोगों की राय क्या है. इस प्रकार वह तमाम योजनाएं, जिनकी शुरुआत उनकी सरकार के द्वारा की गई, उसका हाल क्या है, सीएम हेमंत लोकसभा का बिगुल बजने के ठीक पहले इसका आकलन कर अपनी जमीनी ताकत को परखना चाहते हैं.
खामोशी का चादर उतार फेंक चुनौती पेश करते दिख रहे हैं हेमंत
और यही कारण है कि ईडी के पांचवें समन के बाद उनके द्वारा जिस तरीके से खामोशी का चादर ओढ़ा गया था, अब वह उसे उतार फेंकते नजर आते हैं. इसकी बड़ी झलक तब मिलती है, जब वह पूरे देश से भाजपा के सफाये के साथ ही पीएम मोदी को वापस गुजरात भेजने का आह्वान कर रहे हैं. और इस आह्वान के बाद वह लोगों की प्रतिक्रिया को समझने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम हेमंत ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि पीएम मोदी राजस्थान में चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर वोट बटोरने की कवायद तो कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि झारखंडियों ने क्या गुनाह किया है? आखिर उसी गैस सिलेंडर के लिए झारखंडियों को 11 सौ रुपये क्यों वसूला जा रहा है? क्या सिर्फ इसलिए कि अभी झारखंड में उन्हे वोट मांगने की जरुरत नहीं है. क्या जिन जिन राज्यों में चुनाव होगा, पीएम मोदी उन्ही राज्यों में छुट्ट का यह तोहफा प्रदान करेंगे, बाकि के राज्यो के हिस्से वही मंहगाई की मार होगी, हर बात में एक देश एक ... का राग अलापने वाली भाजपा हर राज्य के लिए अलग अलग कीमत क्यों तय कर रही है.
झारखंड के सबसे भ्रष्ट व्यक्ति को बनाया ओडिशा का राज्यपाल
इसके साथ ही सीएम हेमंत ने पूर्व सीएम रघुवर दास को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दूसरों पर भ्रष्टाचार का कीचड़ उछालने वाली भाजपा को झारखंड के सबसे भ्रष्ट्र व्यक्ति रघुवर दास के सिर पर गर्वनर का ताज रखते हुए कोई शर्म महसूस नहीं हुई.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
झारखंड ही नहीं देश से विदा करो! जानिये कैसे सीएम हेमंत ने पीएम मोदी को गुजरात भेजने का किया आह्वान
4+