रांची(RANCHI)- हालिया दिनों में विवादित वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में आने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की तुलना करेला, कुटकी और नीम से की है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जिस प्रकार से करेला, कुटकी और नीम के सेवन से स्वास्थ्य में सुधार होता है, बीमारियां दूर होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में विस्तार होता है, उसी प्रकार से आज हम झारखंड में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का पान कर रहे हैं, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स हमारी कमजोरियों को दूर कर मजबूती प्रदान कर रहा है, जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. जब इंडिया गठबंधन राज्य की 14 की 14 सीटों पर विजय पताका फहरायेगी. तब तक हमें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की दवाई खाते रहना पड़ेगा.
पीएम मोदी के भाषण में राष्ट्रीय संकल्प का अभाव
इसके साथ ही बन्ना गुप्ता ने स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक भाषण ही देना था, तो उन्हे इसके लिए किसी दूसरे स्थान का चयन करना चाहिए था, क्योंकि लाल किले के प्राचीर से भारत की जनता अपने प्रधानमंत्री को सुनना चाहती है, किसी विशेष राजनीतिक दल के नेता को नहीं. प्रधानमंत्री को लाल किले की प्राचीर से राजनीतिक भाषणा देने के बजाय देश की खुशहाली और बेहतरी के लिए आगामी योजनाओं की रुपरेखा रखनी चाहिए थी. विकास का रुप रेखा खींचना चाहिए था. लेकिन इसके उल्ट वह एक विशेष राजनीतिक दल के नेता की तरह भाषण दिये जा रहे थें. जिसमें राष्ट्रीय संकल्प का अभाव था.
यहां ध्यान रहे कि सीएम हेमंत ईडी की ओर से एक समन जारी कर 14 अगस्त को अपने कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन सीएम हेमंत उक्त समन पर ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, और उल्टे उनके द्वारा ईडी की घेराबंदी शुरु कर दी गई, सीएम हेमंत ने ईडी को निशाने पर लेते हुए अपने आकाओं के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि चुंकि वह दिल्ली में राज्य कर रही राजनीतिक दल से दूर हैं, इसलिए बगैर कोई साक्ष्य के उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिन मामलों में ईडी हमसे जानकारी चाहती है, उसकी पूरी सूची आयकर विभाग को दे दी गई है, और उसे स्वीकार भी किया गया है,
4+