Ranchi- डुमरी उपचुनाव का आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था, अब पांच सितम्बर को मतदान होगा और सात सितम्बर को जनता के फैसले का एलान, किसके हिस्से में जीत और किसके हिस्से में विलाप, यह जनता तय करेगी, लेकिन आज दिन डुमरी के लिए बेहद खास रहा, और रहे भी क्यों नहीं, जब पहली बार राज का मुखिया अपने प्रत्याशी की जीत के लिए 26 किलोमीटर का रोड शो पर निकल पड़े, इसके पहले इस इलाके में किसी सीएम का इतना लम्बा चुनावी शो कभी नहीं देखा गया.
झारखंड कॉमर्स कॉलेज मैदान से शुरु हुआ यह रोड शो चिरैया मोड़, कुलगो, सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा. जिसके बाद यह काफिला एक बार फिर से वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचा. सीएम हेमंत के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, विधायक सुदिव्य सोनू, विधायक सरफराज अहमद सहित पूरी इंडिया की टीम थी, और दावा एक ही इस बार की जीत सारे रिकोर्ड तोड़ने जा रही है, और यह जीत का अंतर डेढ़ लाख के पार जायेगा. हालांकि खुद सीएम ने किसी तरह के दावे से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि इस शो में उमड़ी भीड़ से ही जीत और हार का फैसला होगा, आप इस भीड़ को देखकर यह अंदाज लगा सकते हैं कि डुमरी की जनता के दिल में क्या है, और हवा किसकी चल रही है.
हेमंत के रोड शो के जवाब में सुदेश का पैदल मार्च
हालांकि ऐसा नहीं है कि भाजपा और आजसू के द्वारा प्रचार के अंतिम दिन ताकत नहीं झोंकी गयी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकाल कर यह दावा किया किया जिन्हे उपर उपर उड़ना है, उन्हे कौन रोक सकता है, हम तो पैदल मार्च कर जनता की तकलीफों को जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं, उनके सुख दुख को को जानने की कोशिश कर रहे हैं, जिस प्रकार झूठे वादे के साथ यह हेमंत सरकार आयी है, जनता सब जान समझ रही है और पांच सितम्बर को हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ जनता अपना फैसला सुनायेगी.
4+