रांची (TNP Desk) : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. भारतीय टीम की पहली पारी 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल के अलावा ध्रुव जुरेल ने ही अपने बल्ले से बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वे भी शतक से चूक गए. ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. तीसरे दिन भी इंग्लैंड के स्पीनर्स ने भारतीय बल्लेबाज को खूब छकाया. इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने पांच बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. वहीं टॉम हार्टले ने तीन बल्लेबाज को चलता किया. जेम्स एंडरसन ने दो विकेट झटका.
शोएब बशीर ने झटके 5 विकेट
तीसरे दिन कुलदीप यादव ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए जिसमें दो छक्का भी शामिल है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 117 गेंदो में 73 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड ने 46 रनों का लीड ले लिया है. टीम इंडिया का 9वां विकेट आकाश दीप के रूप में गिरा. आकाश ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए. उन्हें शोएब बशीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. आकाश ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाया. अंतिम विकेट ध्रुव जुरेल का गिरा, जिससे भारतीय पारी का अंत हो गया. जुरेल को इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम हार्टले ने बोल्ड किया. हार्टले की गेंद को जुरेल पढ़ नहीं पाये और सीधा विकेट में जा लगा.
4+