रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव की पिच तैयार करने को लेकर महागठबंधन की दूसरी बैठक बंगलोर में होनी है. इस बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे. बैठक 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम है.विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने को लेकर झारखंड के CM हेमन्त सोरेन भी बंगलोर रवाना हो गए है. इस बैठक के बाद और भी बैठक हो सकती है. बता दें कि पहली विपक्षी दल की बैठक पटना में हो चुकी है. इस बैठक में करीब सभी UPA गठबंधन के नेता शामिल हुए थे. इस बार की बैठक पर भी सभी की नज़र है. बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने बुलाया है.बैठक में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है.
विपक्षी दलों की बैठक में कौन कौन से दल
ध्यान रहे कि आज से बेंललुरु में 27 विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. जिसमें देश के प्रमुख विपक्षी दल (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK), तृणमूल कांग्रेस (TMC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट CPM, CPI (ML), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP समेत कुल 26 दल शामिल हो रहे हैं.
पार्टी तोड़ने की साजिशों का तैयार हो सकता है काउंटर प्लान
प्राप्त सूचना के अनुसार विपक्षी दलों की इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का नामांकरण के साथ ही इसके संयोजक की भी घोषणा की जायेगी, साथ ही भाजपा के द्वारा विपक्षी दलों को तोड़ने की साजिश का काट भी खोजा जायेगा, बहुत संभव है कि अब विपक्षी दल भाजपा को उसकी ही भाषा में जवाब देने की रणनीति पर काम करें और पार्टी तोड़ने की साजिश का काउंटर प्लान तैयार करें.
4+