कैमूर (TNP Desk) : प्यार करना गुनाह नहीं है, लेकिन जब प्यार में ही धोखा मिले तो दिल का टूटना निश्चित रूप से असहनीय होता है. आप अपने साथी पर गहराई से भरोसा करती हैं तो जाहिर है कि जब आपको उसके विश्वासघात का पता चलता है तो आप हैरान हो जाते हैं. कुछ इसी तरह का मामला कैमूर के अधौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है.
चार महीने बाद घर पहुंची नाबालिग
अधौरा थाना के एक चौकीदार के बेटे ने नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग किया. उसके बाद शादी की बात कहकर यौन शोषण किया. जब मन भर गया तो उसे चंद पैसे के लिए दूसरे के हाथों बेच दिया. चार महीने बाद जब नाबालिग अपने घर पहुंची और रोते हुए आपबीती बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले को लेकर परिजन थाना पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लेकिन थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. चुकी आरोपी का बाप उसी थाने में चौकीदार के पद पर तैनात है. वहीं परिजनों ने दो दिन से लगातार थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला बढ़ता देख डीएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
कई लोगों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
नाबालिग ने बताया कि चौकीदार का बेटा ने प्रेम प्रसंग कर यौन शोषण किया. जब मन भर गया तो उसे यूपी में बेच दिया. चार माह तक मेरे साथ यूपी में कई लोगों ने दुष्कर्म किया. बता दें कि जब चार महीने पहले लड़की गायब हुई थी तो उसके परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन भी दिया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान परिजनों ने लड़की को ढूंढ़ने के लिए कई बार पुलिस से गुहार भी लगा चुके थे.
कब और कैसे हुई थी गायब
परिजनों ने चौकीदार के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना सात अक्टूबर की शाम करीब सात बजे की है. जब मेरी बेटी पानी के लिए चापाकल पर गई थी तभी थाने के चौकीदार का लड़का उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर उत्तर प्रदेश ले गया. वहां बहुत दिनों तक उसके साथ यौन शोषण करता रहा, फिर उसे दूसरे के हाथों पैसा लेकर बेच दिया, जहां किशोरी के साथ कई लोगो ने दुष्कर्म किया. वहीं एक दिन मौका देखकर नाबालिग ने खिड़की के सहारे भागने में सफल रही.
चार दिनों तक किशोरी से ही पुलिस करती रही पूछताछ
परिजनों ने अधौरा थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी घर पहुंची तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने पूछताछ के नाम पर चार दिनों तक थाने में रखा और उसे प्रताड़ित किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस पहले लड़की को ढूंढ नहीं पायी, जब मिल गई और आरोपी का नाम बता रही है तो पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. उल्टा लीपापोती पर लगी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने परिजनों और लड़की को बुलाकर पूछताछ की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.
आरोपी के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई : डीएसपी
इस मामले पर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि घटना अधौरा थाना क्षेत्र की है. एक लड़की का मिसिंग का आवेदन मिला था, चार माह बाद लड़की बरामद हुई है. आगे की कार्रवाई जारी है. इस मामले में जो भी दोषी है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
4+