टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होने वाली है. इसे लेकर अभी से ही गहमागहमी के साथ-साथ अपने-अपने फायदे-नुकसान का आकलन मानो हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर अपनी बात रखी हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, दिल्ली को लेकर जो केन्द्र ने अध्यादेश लाया है. उस पर कांग्रेस अपना रुख साफ करें.
कांग्रेस अपना रुख साफ करें
दिल्ली में प्रेंस कांफ्रेंस कर केरजरीवाल ने कहा कि पटना की बैठक मे उनका एजेडा बिल्कुल साफ है . उनका पहला एजेंडा यही होगा कि केन्द्र के अध्यादेश ने दिल्ली में लोकतंत्र खत्म कर दिया है. इस बैठक में वे संविधान की प्रति लेकर जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि उनका रुख सभी पार्टिया जानना चाहेगी.
सभी दलों को समझाएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी पार्टियों को वह समझायेंगे कि उन्हें यह नहीं समझना चाहिए की दिल्ली आधा राज्य है. इसलिए वहां अध्यादेश लाया गया है. कल को यही काम तमिलनाडु में भी कर सकते हैं, किसी भी पूर्ण राज्य में ऐसा हो सकता है. ये लोग समवर्ती सूची को खत्म कर सकते हैं.
विपक्ष की बैठक में केजरीवाल की चिंता केन्द्र के अध्यादेश को लेकर है. जो ये कही न कही दिखाता है कि केजरीवाल को अपना एजेंडा है. जो इस बैठक में रखना चाहता है. अध्यादेश को ही लेकर केजरीवाल ने अलग-अलग राज्य घूमकर मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रहें हैं
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+