रांची (TNP Desk) : झारखंड की चंपई सरकार कल यानि 5 फरवरी को विश्वासमत साबित करेगी. इसके लिए दो दिवसीय स्पेशल सत्र बुलाया गया है. झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा. जिसमें चंपई सरकार को विश्वासमत हालिस करना होगा. फ्लोर टेस्ट से पहले सत्तारुढ़ पार्टियों ने अपने विधायकों को रांची से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था. जो आज शाम तक रांची लौट आएंगे. बताया जाता है कि झारखंड के विधायक दो बसों में रिजॉर्ट से हैदराबाद के एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं. सभी विधायक वापस रांची आ रहे हैं.
चंपई सरकार को सशर्त समर्थन देंगे लोबिन हेंब्रम
इधर झामुमो के वरिष्ठ नेता व बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने बड़ा एलान किया है. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने चंपई सरकार को सशर्त समर्थन देने पर सहमति जताई है. उन्होंने विश्वास मत के दौरान समर्थन के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. चंपई सरकार को समर्थन देने से पहले झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की थी. ऐसी सूचना आ रही है शिबू सोरेन ने अपने पार्टी विधायक लोबिन हेंब्रम को मना लिया है.
लोबिन हेंब्रम ने चंपई सरकार के सामने रखी ये शर्तें
1. सीएनटी/एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की मांग. लोबिन दा ने आदिवासियों की उन जीमीनों को भी मुक्त कराने को कहा है, जो हड़प ली गई है और अवैध अधिग्रहण के दायरे में हैं.
2. ग्राम सभा की मंजूरी के बिना राज्य या केंद्र द्वारा भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा.
3. झारखंड में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग.
4. पुनर्वास आयोग की मांग.
5. जल, जंगल और जमीन की रक्षा करें.
6. ग्राम सभा की अनुमति के बिना खदानों का नहीं होगा आवंटन.
7. ट्राइबल्स और स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए हो विशेष अदालत.
8. उचित अधिवास नीति लागू करें और घोषणा करे.
झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कल
बता दें कि झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कल यानि 5 फरवरी होगा. वहीं सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक आज शाम हैदराबाद से वापस रांची पहुंच जाएंगे. सभी विधायक रांची के सर्किट हाउस में रात बिताएंगे. वहीं दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन यानि पांच फरवरी को बस से सीधे सभी विधायक विधानसभा पहुंचेंगे. जहां फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे.
4+