रांची(RANCHI)- कर्नाटक की जीत के बाद जहां झारखंड कांग्रेस में उत्साह की लहर है, ढोल-नगाड़ों के साथ इस जीत को सिलिब्रेट करने कांग्रेस की पूरी टीम सड़क पर उतर गयी है. मिठाईयों के डिब्बे बांटे जा रहे हैं, अबीर गुलाल उड़ाये जा रहे हैं, एक दूसरों को बधाईयां दी जा रही है.
भाजपा कार्यालय में मातम की स्थिति
वहीं भाजपा कार्यालय में मातम की स्थिति है. हार की समीक्षा करने की बात कही जा रही है, सर्द चेहरों के साथ यह दावा भी किया जा रहा है कि यह जीत तो महज इत्तेफाकन मिल गयी है. कर्नाटक की भोली जनता कांग्रेस के झूठे वादों का शिकार हो गयी है, जैसे-जैसे समय गुजरेगा, इनकी कलई खुलने लगेगी. यह किसी भी कीमत पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने की स्थिति में नहीं होंगे. एक बार जैसे ही इनके झूठ का पिटारा बिखरेगा, एक बार फिर से कर्नाटक में भाजपा की शानदार वापसी होगी.
कांग्रेस के सूखाड़ में महज एक बारिश की बूंद
कर्नाटक की जीत को कांग्रेस के सूखाड़ में महज एक बारिश की बूंद बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि अभी दिल्ली की लड़ाई काफी दूर है, मोदी है तो मुमकिन है यह नारा नहीं बल्कि इस देश की हकीकत है. कांग्रेस को इन छोटी-मोटी जीत से इतना इतराने की भी जरुरत नहीं है, आज भी उसके चार प्रदेशों की तुलना में दर्जनों राज्यों में भाजपा की सरकार है, और 2024 के महासमर में आज भी उनके पास पीएम मोदी के मुकाबले कोई चेहरा नहीं है. हम इस हार की समीक्षा भी करेंगे और अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश भी. 2024 में कांग्रेस कहीं से भी हमारे सामने कोई चुनौती पेश करने की स्थिति में नहीं है.
2024 की लड़ाई की शुरुआत
इधर कांग्रेस के द्वारा इस जीत 2024 की लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है, उनका दावा है कि यह जीत 2024 के महासमर को फतह करने की दिशा में एक सफल कदम है, हम आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में वापसी भी करेंगे और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भाजपा को धूल चटाने में सफल होंगे.
4+