बकाया पेंशन को लेकर बिहार और झारखंड आमने-सामने, हेमंत सोरेन की सरकार से मांगा 843 करोड़.

23 साल पहले बिहार से टूटकर झारखंड बना था. लेकिन, आज भी दो राज्यों में किसी न किसी चीजो को लेकर खींचतान और विवाद की दीवार बन ही जाती है. इस बार बकाया पेंशन को लेकर दोनों राज्य के बीच आग लगी है. नीतीश सरकार ने झारखंड से 843 करोड़ रुपए भुगतान करने की मांग की है.

बकाया पेंशन को लेकर बिहार और झारखंड आमने-सामने, हेमंत सोरेन की सरकार से मांगा 843 करोड़.