रांची(RANCHI): झारखंड में अब फिर से पुलिस महानिदेशक के पद पर अनुराग गुप्ता को नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिंह को होम गार्ड का DG नियुक्त किया गया है. साथ ही देवघर एसपी की कमान वापस से अजित पीटर डूँगडुंग को दी गई है. बता दे कि अनुराग गुप्ता और अजित पीटर को चुनाव आयोग ने शिकायत मिलने के बाद तबादला कर दिया था. लेकिन अब नई सरकार का गठन हुआ तो वापस से DGP अनुराग गुप्ता को बना दिया गया.
4+