रांची- लातेहार जिले से सरहुल के अवसर पर खाया जाने वाला चना गुड़ से 150 लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर आयी है, बताया जा रहा है कि 56 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन सबों ने सरहुल के अवसर पर चना गुड़ का प्रसाद लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चेटर और सासंग पंचायत में सरहुल के अवसर पर दामर शक्ति खूंटा स्थल पर परंपरागत रुप से पूजा का आयोजन किया गया था, इसी दौरान इनके द्वारा चना और गुड़ का सेवन किया गया था. जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलते ही आनन-फानन पीड़ितों को स्थानीय सीएचसी और लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि दो लोगों को राजधानी रांची स्थित रिम्स भेजा गया है. इनकी स्थिति बेहद खराब बतायी जा रही है
दामर शक्ति खूंटा स्थल पर पूजा के बाद खाया गया था प्रसाद
बताया जा रहा है कि दामर शक्ति खूंटा स्थल पर पूजा की समाप्ति के बाद सभी अपने अपने घर चले गये थें, दूसरे ही दिन से इन सबकी हालत बिगड़ने लगी, कुछ को उलटी और दस्त की शिकायत हुई, तो कइयों को बुखार आया. लोगों ने इस सामान्य बात माना, लेकिन जब पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी तो स्थानीय अधिकारियों को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी और पीड़ितों को तुरंत अस्पताल भेजा जाने लगा, हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं आयी है, लेकिन करीबन 56 लोगों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने गांव भेजी टीम
खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हुआ, जिसके बाद रविवार की रात तक करीबन 100 लोगों का इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. विभाग की नजर इस पर बनी हुई है, खुद सिविल सर्जन भी इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, साथ ही साथ पल पल की जानकारी प्राप्त की जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा के प्रभारी के अनुसार सभी पीड़ितों ने पूजा स्थल पर चना गुड़ का सेवन किया था. इसकी सैंपलिंग की गयी है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम प्रभावित गांव में कैंप किये हुए है. पीड़ितों का इलजा जारी है.
4+