पटना(PATNA): अपने बयानों से विवादों में बने रहने वाले धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर अब भोजपूरी सिंगर देवी ने भी तंज कसा है. सिंगर देवी ने हिन्दू राष्ट्र की सोच को ही अमानवीय और अवैज्ञानिक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक धर्मनिरेपक्ष राष्ट्र है, यह किसी विशेष धर्म का देश नहीं है, यहां सभी धर्म के लोगों का स्वागत है, संविधान सबों को उनके मत का प्रचार प्रसार करने की स्वतंत्रता देती है, हर कोई यहां अपनी आस्था के अनुसार पूजा-पाठ कर सकता है, इसे हिन्दू राष्ट्र बनाने की सोच भी अमानवीय और अवैज्ञानिक है, हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वालों से यह पूछा जाना चाहिए कि क्या इससे हमारी गरीबी दूर हो जायेगी, क्या हमारी दूसरी सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. हमें इस तंग सोच से बाहर निकलना होगा.
एक जादूगर के जादू से भी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है, लेकिन वह सच्चाई नहीं होती
सिंगर देवी ने जब एक जादूगर भी अपनी जादू दिखलाता है, तो यह चमत्कार लगता है, लेकिन दरअसल वह विज्ञान का ही एक टूल होता है, उसमें में भी विज्ञान के नियमों और सिन्धातों का प्रयोग किया जाता है. हमारी वास्तविक समस्या हमारी भूखमरी और अशिक्षा है, रोजमर्रा की दूसरी समस्यायें है, हमारी तंग सोच है, हमें इससे मुक्ति पाना होगा, और इसका समाधान सिर्फ और सिर्फ विज्ञान में है. इसी सोच के साथ हमारे संविधान का निर्माण किया गया है और हमें उसी के रास्ते पर चलना होगा. 'तू हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा.
अपने बयान के सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है सिंगर देवी
हालांकि सिंगर देवी के इस बयान के बाद उन्हे काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, उनके खिलाफ कई अभद्र टिप्पणीयां की जा रही है. लेकिन देवी इसे बिल्कुल सहज भाव से ले रही है, देवी ने कहा है कि हमें कभी भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, वरन तार्किक और वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
4+