Balasore train accident- रेल हादसे में मृतकों की संख्या 288 के बजाय अब 275 होने का दावा किया जा रहा है. खबर मिली है कि हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच रेलवे प्रशासन के द्वारा एक ही शव की गिनती दो बार बार कर दी गई थी, जिसके कारण मृतकों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया था, लेकिन जब जिलापदाधिकारी की निगरानी में एक-एक शव की गिनती की गयी तो यह आंकड़ा 288 से घटकर 275 तक पहुंच गया. जिसके बाद संशोधित आंकड़ें का प्रकाशन किया गया. इसके साथ ही 1175 घाय़लों में से 793 घायलों को समूचित चिकित्सा प्रदान करने के बाद छुट्टी दे दी गयी है, लेकिन 382 घायलों का इलाज अभी भी जारी है.
झारखंड की मेडिकल टीम पर भी पहुंची बालासोर
इस बीच सीएम हेमंत के निर्देश मिलने के बाद झारखंड से भी चिकित्सकों की टीम बालासोर पहुंच चुकी है, बालासोर पहुंचते ही झारखंड की मेडिकल टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा सुविधाओं का आकलन किया है, और अपनी ओर से क्या क्या सविधा दी जा सकती है, इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया है. इस बीच जानकारी मिली है कि इस रेल हादसे में झारखंड के भी दो दर्जन से अधिक लोग घायल है, जिनका इलाज किया जा रहा है. सीएम हेमंन ने दिया हर संभव मदद का भरोसा सीएम हेमंत ने सभी घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया है, अपने ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने लिखा है झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु भी जरूरी सभी सहायता प्रदान की जाएगी.
रांची और हटिया स्टेशन की ओर से जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर
हादसे के बाद रांची रेल मंडल भी एक्टिव है, रांची और हटिया स्टेशन की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पीड़ित परिवारों को हर सूचना प्रदान की जा रही है. परिजन रांची रेलवे स्टेशन पर 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 और हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर पर संपर्क संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
4+