रांची(RANCHI): दिन के ठीक 12 बजे राजभवन में हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के पहले दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी मां छिन्नमस्तिका की दरबार में पहुंची. ध्यान रहे कि राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद हेमंत सरकार ने उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ दिलवाने का फैसला किया है, हेमंत सरकार के इस फैसले को राज्य की राजनीति में मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसके पहले भी मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद झामुमो ने उनके बेटे हफीजुल हसन को मंत्री पद की शपथ दिलवा कर मधुपुर के उप चुनाव में उतारा था, और जिसके बाद एक बड़े अंतर से हफीजुल हसन की जीत हुई थी. अब इसी दांव को झामुमो डुमरी विधान सभा उपचुनाव में भी चलना चाह रही है. माना जा रहा है कि बेबी देवी के मंत्री बनने के बाद उनके साथ सहानुभूती का मत प्राप्त होगा.इसके पहले कयास लगाया जा रहा था कि जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो को मंत्री पद की शपथ दिलवायी जायेगी, लेकिन उनकी उम्र इसमें बाधा बन गयी, जिसके बाद उनकी मां को मंत्री पद की शपथ दिलवाने का निर्णय लिया गया.
12 वें मंत्री का पद पर खाली रहना खड़े कर रहे हैं सवाल
यहां बता दें कि बेबी देवी हेमंत सरकार में 11 वीं मंत्री होगी, लेकिन 12वें मंत्री का पद इसके बाद भी खाली रहेगा. रघुवर दास के मंत्रीमंडल में भी 12 वें मंत्री का पद अंतिम समय तक खाली रहा था, और सरकार चली गयी थी, अब हेमंत सोरेन की सरकार ही इसी रास्ते चलती नजर आ रही है. हालांकि कई मौके पर कांग्रेस की ओर से 12 वें मंत्री पद पर दावेदारी की गयी है, लेकिन झामुमो इस मांग को खास तज्जबो देता नजर नहीं आ रहा है.
4+