Ranchi- संथाल हूल के नायक सिद्धू-कान्हू की जन्मभूमि भोगनाडीह से पूर्व सीएम बाबूलाल ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. अपने सात चरणों की संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार में पूरे राज्य में लूट मची है, कोयला से लेकर पत्थर, जमीन से लेकर बालू कुछ भी सुरक्षित नहीं है, सब पर हेमंत सरकार की नजर है. आदिवासी-मूलवासियों के अधिकार की बात करने वाली इस सरकार में सरकारी खजाने की लूट मची है, जिन लूटरों के खिलाफ संथाल हूल की शुरुआत की गयी थी, अभी उसे अंजाम तक पहुंचाना शेष है, और उसकी पूर्णाहुति इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही होगी.
सभी विधान सभाओं से होकर गुजरेगी यह संकल्प यात्रा
बाबूलाल ने कहा कि यह संकल्प यात्रा सभी विधान सभाओं से होकर गुजरेगी, इस दौरान राज्य की जनता को हेमंत सरकार के भ्रष्ट्र कारनामों से अवगत करवाया जायेगा. जिन उद्देश्यों के साथ झारखंड का गठन किया गया था, सिद्धू-कान्हू से लेकर बिरसा मुंडा ने अपनी शहादत दी थी, वह सपना आज भी अधूरा है. झारखंड को इन लूटरों से बचाने की जरुरत है.
सात चरणों में आयोजित होगी संकल्प यात्रा
पहले चरण में 17 से 20 अगस्त तक बरहेट, महगामा, बोरियो, राजमहल, गोड्डा, महेशपुर, पोड़ैयाहाट, लिट्टीपाड़ा और पाकुड़ में होगा. 23 अगस्त से दूसरे चरण की शुरुआत होगी जो सारठ, देवघर, मधुपुर, जरमुंडी, जामा, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामताड़ा, नाला और टुंडी विधानसभा क्षेत्र होकर गुजरेगी. तीसरे चरण की शुरुआत 4 से होगी जो बरही, बरकठ्ठा, जमुआ, धनवार, बगोदर से होकर गुजरेगी, 9 सितम्बर से चौथे चरण की शुरुआत होगी, इस चरण में बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू, सिमरिया, रामगढ़, चतरा, हुसैनाबाद विधान सभा को कवर किया जायेगा. पांचवें चरण की शुरुआत 18 सितम्बर को होगी, वहीं 26 सितम्बर से छठे चरण की शुरुआत होगी जो झरिया, बाघमारा, चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, निरसा, सिंदरी, धनबाद, गिरिडीह और गांडेय विधानसभा क्षेत्र होकर गुजरेगी, जबकि सातवें चरण की शुरुआत तीन अक्टूबर से होगी इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी, बहरागोड़ा, घाटशिला, ईचागढ़, सिल्ली, खरसावां, सरायकेला, पोटका, जुगसलाई, तमाड़, खिजरी, मांडर, हटिया, कांके और रांची को कवर किया जायेगा और 10 अक्टूबर को इसका समापन किया जायेगा.
4+