रांची(RANCHI): - यूपी पुलिस ने आज अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसके सहयोगी गुलाम को मार गिराया है, उस पर राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप था. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद ही यूपी पुलिस उसे खोज रही थी, इन दोनों के उपर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.
डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
बताया जा रहा है कि झांसी से 30 किलोमीटर की दूरी बर बड़ागांव और चिरगांव के पास डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया. यूपी एसटीएफ की ओर से इनके पास से विदेशी हथियार बरामद होने का दावा किया गया है. पुलिस का दावा है कि जब उनकी घेराबंदी की गयी तो उनके द्वारा गोली चलाने की शुरुआत हुई, बाद में एनकाउंटर में उसे मार गिराया गया.
बेटे की एनकाउंटर सुन अतीक की पहली प्रतिक्रिया
इस खबर को सुन कर अतीक अहमद ने सिर्फ इतना कहा है कि उनका पूरा परिवार को बर्बाद कर दिया गया है, अब तो उनके परिवार को सिर्फ रगड़ा जा रहा है, मेरे जेल में रहते क्या घटना हुई, बेटे के उपर जो आरोप लगे, उसकी उन्हे कोई जानकारी नहीं है, इसके साथ ही अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उनके बच्चों और परिवार के साथ इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाय. यह राजनीतिक उत्पीड़न है.
यहां बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल द्वारा अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को आरोपी बनाया गया था. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
4+