गोदी में बालक और नगर में ढिंढोरा! सीएम हेमंत को लेकर गुमशुदगी के दावे पर सुप्रियो का तंज, साथ बैठकर चाय पीने की बेचैनी है तो बाबूलाल लें अपॉइंटमेंट

राज्यपाल के द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा करने पर एतराज खड़ा करते हुए सुप्रियो ने कहा कि राज्यपाल को एक पार्टी के प्रवक्ता बनने के बजाय संवैधानिक प्रमुख के रुप में दायित्वों को निर्वहन करने में अपना समय लगाना चाहिए. किसी राजनीतिक पार्टी का स्टैंड क्या होगा, उसकी रणनीति क्या होगी, उसके मुद्दे क्या होंगे, और उसका एजेंडा क्या होगा, यह राज्यपाल की ओर से तय नहीं होगा. लेकिन राज्यपाल को अपने संवैधानिक दायित्व के निर्वाह से ज्यादा राजनीतिक गतिविधियों में रुचि बढ़ती दिख रही है, और यह चिंता का विषय है.

गोदी में बालक और नगर में ढिंढोरा! सीएम हेमंत को लेकर गुमशुदगी के दावे पर सुप्रियो का तंज, साथ बैठकर चाय पीने की बेचैनी है तो बाबूलाल लें अपॉइंटमेंट