रांची(RANCHI)-इरफान अंसारी के अगुवाई में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के समानान्तर 5-G गठित कर राजनीतिक गतिविधियों का संचालन और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ बिगुल फेंके जाने की खबरों का खंडन करते हुए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने इसे महज भाजपा का प्रोपगंडा करार दिया है, अकेला ने कहा कि मीडिया में चल रही 5-G के दावे के पीछे कोई सच्चाई नहीं है, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ जंगे-मैदान में उतरने को तैयार है. 2024 के बाद भाजपा नाम की कोई चिड़िया झारखंड में दिखलाई नहीं पड़ने वाली है. भाजपा को भी इस सच्चाई का भान हो चुका है, यही कारण है कि अब वह अपने संगठन पर ध्यान देने के बजाय कांग्रेस के अन्दर ग्रुप खोजती फिर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि पूरा कांग्रेस एक स्वर से राहुल गांधी के साथ भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने को तैयार है.
झारखंड कांग्रेस के समानान्तर 5-G चलाने का आरोप
यहां ध्यान रहे कि कोलकत्ता कैश कांड से आरोप मुक्ति के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर एक बार फिर से झारखंड कांग्रेस के समानान्तर 5-G चलाने का आरोप है, दावा किया जा रहा है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल,खिजरी विधायक राजेश कच्छप, बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के साथ सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा का यह ग्रुप झारखंड प्रदेश संगठन के समानान्तर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.
संगठन पर कब्जे की लड़ाई
हालांकि इस 5-जी ग्रुप का घोषित एजेंडा भाजपा के खिलाफ लड़ाई का है, कांग्रेस की जमीन को मजबूती प्रदान करने का है, मजूबत सांगठनिक ढांचा खड़ा करने का है. लेकिन विश्लेषकों का दावा है कि भले ही औपचारिक रुप से इस ग्रुप की सक्रियता भाजपा के खिलाफ दिखती हो, लेकिन इसके असली निशाने पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर हैं और राजेश ठाकुर के खिलाफ यह कोई पहली लड़ाई नहीं है, पिछली बार भी यह तिकड़ी राजेश ठाकुर के खिलाफ ही मोर्चा खोलने की तैयारी में था, लेकिन जब तक विद्रोह का प्लान अंजाम तक पहुंचता, कोलकत्ता कैश में इनकी गर्दन फंस चुकी थी और कोलकत्ता कैश में इनकी गर्दन फंसते ही राजेश ठाकुर की ओर से इन तीनों को राजनीतिक रुप से सलटाने की तैयारी कर ली गयी, लेकिन एन वक्त पर दिल्ली का डंडा चला और किसी प्रकार से इनकी पार्टी में वापसी हो गयी, लेकिन कांग्रेस में वापसी के बाद भी अन्दरखाने इसकी खुन्नस बरकरार रही, दोनों ही खेमों के द्वारा संगठन पर कब्जे की लड़ाई चलती रहती है, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस ग्रुप में और भी कई विधायकों का जुड़ाव हो सकता है.
अल्पसंख्यक या आदिवासी चेहरे को सामने लाने की लड़ाई
दरअसल दावा किया जा रहा है कि झारखंड कांग्रेस के अन्दर राजेश ठाकुर के खिलाफ बगावत की स्थिति है, पार्टी का यह खेमा अध्यक्ष के रुप में किसी आदिवासी या पिछड़ा चेहरा को देखना चाहता है, इनका दावा है कि जब तक पार्टी अध्यक्ष के रुप में किसी अल्पसंख्यक या पिछड़ा चेहरा को सामने नहीं लाया जायेगा, पार्टी की स्थिति में कोई सुधार नहीं आयेगा, उसका जनाधार में विस्तार नहीं होगा. जबकि पार्टी का दूसरा खेमा किसी भी हालत में चेहरा बदल कर सवर्णों के बीच गलत संदेश देना नहीं चाहता, हालांकि दूसरे खेमे का तर्क है कि यदि संगठन में आदिवासी, दलित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक चेहरा को सामने नहीं लाया गया तो इसका नुकसान 2024 में झेलना पड़ सकता है.
4+