टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : क्या आपने कभी ऐसी जगह का नाम सुना है जहां पर घरों में दरवाजे नहीं है और उन घरों में ताले तक नहीं लगाए जाते हैं. यहां अगर कोई चोरी करें तो वह इस गांव से बाहर नहीं निकल पाता.यह सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा मगर भारत में एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों का कहना है कि यदि कोई चोर यहां पर चोरी करता है तो वह गांव से बाहर नहीं निकल पाता. वह गांव की सीमा को पार नहीं कर पाता है. भारत देश मंदिरों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहाँ कई अनगिनत मंदिर है जो काफी रहस्यमय है. जिसके पीछे कई राज जुड़े है जिनके रहस्यों को आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है.
इस मंदिर में चौकाने वाले रहस्य
कई ऐसी चीजें है जिनका विज्ञान के पास भी कोई जवाब नहीं है. ऐसे में हम आपको अनोखी मंदिर के बारे में बताने वाले है. देश भर में शनिदेव के सैकड़ो मंदिर है, लेकिन शनि का एक मंदिर ऐसा है जो अपने आप में रहस्य है. यह मंदिर भारत के महाराष्ट्र में विराजमान है. जिस मंदिर का नाम शिंगणापुर मंदिर है. यहाँ कुछ ऐसे रहस्य है जो चौकाने वाले है. यहां पर शनिदेव की पूजा एक काले पत्थर के रूप में होती है और यह पत्थर खुले आसमान के नीचे स्थापित है.
चोर गांव की सीमा पार कर नहीं पाता
शनि शिंगणापुर अपने आप में विश्व का पहला ऐसा गांव है जहां ना ही घर में दरवाजे हैं और ना ही यहाँ के लोग घरों में ताला लगाते है. इतना ही नहीं इस मंदिर में कोई पुजारी भी है. यहां वृक्ष तो है लेकिन छाया नहीं. यहां घर है लेकिन उनके दरवाजे नहीं. कहते हैं यहां कभी चोरी नहीं होती और अगर कोई चोरी करता है तो वह गांव की सीमा पार नहीं कर पाता. उसे शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है, उसका जीवन नर्क से बत्तर हो जाता है. कहते हैं कि यहां शनि की प्रतिमा के दर्शन मात्र से शनि दोष दूर हो जाता है.
4+