Holi 2024:होली के दिन ही लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, 100 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग की खुल जायेगी इन राशियों की किस्मत   

होली हिन्दुओं का बड़ा तैयार है, जिसको बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, इस साल होली का  त्यौहार 25 मार्च यानी सोमवार को मनाया जायेगा.जिसको लेकर लोगों में काफी का उत्साह का माहौल है, वहीं इस बार की होली काफी खास मानी जाती है, क्योंकि होली के त्यौहार पर 100 साल बाद चंद्रग्रहण  लगने जा रहा है.वहीं हिंदु कैलेंडर के मुताबिक ये इस साल का पहला है.जो चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मीनट से दोपहर के 3 बजकर 1 मीनट पर खत्म होगा.कुल मिलाकर ये ग्रहण 4 घंटे 36 मीनट का होगा.  

Holi 2024:होली के दिन ही लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, 100 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग की खुल जायेगी इन राशियों की किस्मत