टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सपने हमारे जीवन का आईना होते है, क्योंकि जिस तरीके का हम सोचते हैं और जिस स्थिति से हम गुजर रहे होते हैं, हमारे सपने में वहीं सारी चीजें हमें दिखती हैं. स्वप्न विज्ञान का मानना है कि हमारे सपने हमारे असल जीवन पर भी काफी प्रभाव डालते हैं कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे जीवन की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, तो वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे लिए शुभ साबित होते हैं
भूलकर भी दूसरों से शेयर ना करेंगे पांच सपना
जब भी हम कोई अच्छी या बुरे सपने देखते हैं तो हम अपने दोस्तों को शेयर करते हैं, हमें बेचैनी होती है कि आखिर उस सपना का मतलब क्या होता है और हम लोगों ने वह सपना क्यों देखा, लेकिन स्वप्न शास्त्र की माने तो हमें सारे सपने किसी भी दोस्तों को या फिर रिश्तेदारों को शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, तो किस तरह के सपने आपको बताने चाहिए और किस तरह के सपने दूसरों से छुपानी चाहिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
सपने में अपनी मृत्यु देखना
आप लोगों ने कई बार ऐसा देखा होगा कि सपने में आपकी मृत्यु हो चुकी है और आपके घर में लोग रो रहे हैं, लेकिन इस तरह के सपने कभी भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि यदि आप अपने मृत्यु के सपने देखते हैं तो फिर आपके घर में खुशहाली आने वाली होती है और यदि आप इसे दूसरों को बता देते हैं तो आपकी खुशियों में नजर लग जाती है. यदि आप इस तरह के सपने देखते हैं तो फिर अपने दोस्तों से शेयर ना करें.
फलो का बगीचा देखना करियर के लिए होता है शुभ
वहीं कई बार ऐसा होता है कि हम सपने में फल या फिर फलों को का बगीचा देखते हैं, इस तरह के सपने आपको भविष्य में मिलने वाली खुशहाली का संकेत देते हैं और आपको आर्थिक लाभ की ओर इशारा करते हैं जो आपको भविष्य में मिलने वाला है और इस तरह के सपने कभी भी दूसरों से नहीं बताने चाहिए, यदि आपने इस सपने को दूसरे से शेयर कर दिया तो फिर आपको भविष्य में मिलने वाला लाभ और खुशखबरी नहीं मिलेगी.
सिक्के से भरा कलश के सपने से मिलती है माता लक्ष्मी की कृपा
वहीं कई बार ऐसा होता है कि हम चांदी के बर्तन का सपना देखते हैं या फिर चांदी से भरा कलश देखते हैं. इस तरह के सपने माता लक्ष्मी की कृपा को दर्शाता है और इशारा करता है कि अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है, तो इस तरह के सपने कभी भी किसी को नहीं बताना चाहिए वरना भविष्य में मिलने वाला लाभ आपको नहीं मिल पाएगा.
भगवान का सपना देखना नौकरी में तरक्की देता है
वहीं कई बार हम सपने में भगवान को देखते हैं और यह भी देखते हैं कि हम उनकी पूजा आराधना कर रहे हैं यदि आप इस तरह के सपने देखते हैं तो फिर इसका मतलब यह है कि आपको भविष्य में नौकरी से संबंधित कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी और इस तरह के सपने को भी कभी किसी दूसरे दोस्त या रिश्तेदारों से शेयर नहीं करना चाहिए वरना यह अवसर आपके हाथ से छूट सकता है.
माता पिता को पानी पिलाने का सपना होता है शुभ
वहीं कई बार हम सपने में देखते हैं कि हम अपने माता-पिता को पानी पिला रहे हैं. इस तरह के सपने आपके भविष्य की तरक्की के बारे में आगाह करते हैं और यदि आपने यह सपना किसी दूसरे को साझा कर दिया या शेयर कर दिया तो फिर आपकी तरक्की में रुकावट होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए इस तरह के सपने किसी को नहीं बताना चाहिए.
4+