नवरात्र में देवी के 9 स्वरुपों की पूजा होती है. जानिए उन चमत्कारी देवियों के बारे में, जिनके पूजने से होती है मुरादे पूरी

सितंबर-अक्टूबर महीने में आने वाली चेत्र नवरात्र बंगाल, बिहार और झारखंड में काफी धूमधाम से मनायी जाती है. इस दौरान मां जगदम्बे के उपासक देवी की अराधान करने में पूरी तरह से लीन रहते हैं. नवरात्र में देवी के 9 स्वरुप की पूजा होती है. जिसकी अपनी अलग ही महिमा है. देवी के उपासक अपने व्रत के दौरान इन देवियों की पूजा शास्त्रों में बताए के पूजन विधि के अनुसार करते हैं.

नवरात्र में देवी के 9 स्वरुपों की पूजा होती है. जानिए उन चमत्कारी देवियों के बारे में, जिनके पूजने से होती है मुरादे पूरी