हाजीपुर(HAJIPUR):देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर है.चुनावी दौरे की शुरुआत पीएम ने हाजीपुर में चुनावी सभा के साथ शुरू की.हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए हुई मोदी की ये चुनावी सभा महिला शक्ति को केंद्रित रहा,जंहा PM महिला शक्ति के साथ मंच पर नजर आये और महिलाओ ने मोदी का स्वागत किया.वहीं पीएम पूरी तरह से बिहारी रंग में रंगे नजर आयें.पीएम नरेंद्र मोदी का ये अंदाज देखकर बिहार के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
पीएम की ये सभा पूरी तरह से महिला शक्ति को समर्पित रहा
आपको बताये कि पीएम की ये सभा पूरी तरह से महिला शक्ति को समर्पित रहा.एक तरफ जहां इस सभा में पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओ के साथ मंच पर नजर आयें, तो वहीं चिराग पासवान की मां रीना पासवान मंच पर मोदी का स्वागत करती दिखी.चिराग पासवान के लिए चुनावी सभा करने पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के भ्रष्टाचार पर जबरदस्त हमला किया, तो वहीं चिराग पासवान की पीएम ने जमकर तारीफ की, और कहा कि मैं चिराग के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं, मैं अपने परम मित्र चिराग के पिता रामविलास पासवान का कर्ज उतारने हाजीपुर आया हूं.प्रधानमंत्री ने मंच से चिराग से अपने रिश्तो के सेक्रेट का खुलासा करते हुए बताया कि चिराग उनके बेटे जैसे है और सांसद बनने के शुरूआती दिनों से ही वे चिराग की काबिलियत के फैन रहे है.
चिराग पासवान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगा वोट
वहीं विपक्ष को विकास विरोधी बताते हुए नरेंद्र मोदी बिहारी गीत गाने लगे चठेठ बिहारी गीत गाकर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को विकास विरोधी बताया और कहा कि विपक्ष के नेता ना तो अपने काम करते है ना ही किसी को काम करने देते है.रामविलास को जितने वोट मिले है, मुझे चिराग पासवान के लिए उससे ज्यादा वोट चाहिए .रामविलास जी की आत्मा को चिराग के जितने से शान्ति नहीं होगी.रामविलास को मिले वोट से ज्यादा वोट मिलेंगे तब जाके रामविलास जी को शान्ति होगी. आगे चिराग के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि चिराग से अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली आमतौर पर बोलता नहीं हूं लेकिन आज बोल देता हु.मैं जब चिराग को शुरू में देखता था तो, चिराग के व्यवहार में रामविलास के बेटे होने का गुरुर का नामोनिशान नहीं था.ये बहुत बड़ी बात है और मैं इसके लिए उनकी माता जी को क्रेडिट देता हूं कि आपने इसको ऐसा संस्कार दिया वहीं लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ये लोग विकास के काम से भागते है, ये लोग नकारे है.इनलोगो ने बिहार के कई दशक को बर्बाद किया,ऐसे लोगो से हमें बिहार को बचा कर रखना है.
4+