रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है. हर कोई उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं. इस रण में किसकी जीत होगी किसकी हार ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. झारखंड की बात करें तो एनडीए ने 14 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन 14 सीटों में अभी तक सिर्फ नौ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन उम्मीदवारों की घोषणा कर सकी है. बांकी पांच सीटों पर प्रत्याशियों का एलान नहीं कर सकी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही घोषणा हो जाएगी. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी, नेता और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं और केंद्र की योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दे रहे हैं. आज हम बात कर रहे केंद्र सरकार की वो योजनाएं जिसके दम पर भाजपा प्रचार-प्रसार में जुटी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना
इस स्कीम के तहत गरीबों को अपना आवास बनवाने के लिए केंद्र सरकार पैसा दे रही है. इस योजना से गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है. पीएम आवास योजना के दो रूप है, पहला पीएम आवास ग्रामीण जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 130,000 रुपए मिलता है. दूसरा पीएम आवास अर्बन, इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगों 120,000 रुपए सरकार प्रदान करती है. केंद्र सरकार के डेटा के मुताबिक पूरे देश में इस योजना के तहत अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों को आवास मिल चुका है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना मकसद देश के छोटे, लघु और सीमांत किसानों को खेती करने में आर्थिक मदद मिल सके. योजना के तहत किसानों को सालभर में छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है, जो तीन किस्तों में किसानों के खाते में जाती है. इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिला है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में की थी. लॉकडाउन में इस योजना को शुरू करके 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद सरकार ने कई बार इस योजना को आगे बढ़ाया, जो अभी भी चल रहा है. योजना के अंतर्गत प्रत्येक महीने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में पांच किलो गेहूं या चाव मिलता है.
जनधन योजना
इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग बैंकों में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं. योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा भी मिलता है. वहीं ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी गरीबों को मिलता है. इसमें खाता में बैलेंस नहीं होने पर भी दस हजार रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं. इस योजना का मकसद गरीबी रेखा में जी रहे लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है, ताकि लोगों का अपना एक खाता हो सके.
आयुष्मान भारत योजना
मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लाकर देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का कल्याण किया है. यह योजना पीएम मोदी ने रांची लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. आयुष्मान कार्ड के जरिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है. इसका सारा खर्च सरकार उठाती है.
बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्ष तैयार
केंद्र सरकार ने और भी कई योजनाएं गरीबों के लिए लायी है जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है. जैसे उज्ज्वला योजना, प्राधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, विश्वकर्मा योजना आदि शामिल है. जिसका लाभ सीधे-सीधे लोगों को मिल रहा है. इन्हीं योजनाओं को लेकर भाजपा नेता, कार्यकर्ता जनता के बीच जा रही है और लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रही है. अब तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि झारखंड में भाजपा को कितना फायदा मिलेगा या कितना नुकसान होगा. क्योंकि राज्य में इंडिया गठबंधन ने भी कमर कस लिया है और बीजेपी को परास्त करने में जुट गयी है.
4+