साहिबगंज(SAHIBGANJ): जेएमएम पार्टी से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह जेएमएम पार्टी में रहते हुए पार्टी के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखते हैं. लंबे समय से लोबिन हेंब्रम जेएमएम पार्टी से नाराज चल रहे हैं और अब राजमहल सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया है. आज 7 मई के दिन लोबिन हेंब्रम नामांकन दाखिल करेंगे.
जेएमएम से नाराज लोबिन हेंब्रम अब लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं
आपको बताएं कि लोबिन हेंब्रम की जेएमएम से नाराजगी जग जाहिर हो चुकी है, कई बार सार्वजनिक मंच से लोबिन हेंब्रम ने जेएमएम और हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान दे चुके है,और लगातार लोगों से यह कहते सुने जा रहे हैं कि 2019 में उन्होंने जिन सिद्धांतों पर विधानसभा का चुनाव जीता था वह उसपर खरे नहीं उतर पाए, क्योंकि जेएमएम पार्टी ने ना तो लोगों को रोजगार दिया और ना ही स्थानीय नीति लागू किया, जिसके बाद अब लोबिन हेंब्रम अब लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं.
लोबीन हेम्ब्रम ने कहा राजमहल लोकसभा सीट पर 202 4 में उनकी जीत पक्की है
2024 में राजमहल लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बखूबी तेज हो गया है,वहीं 7 मई यानी आज बोरियो विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम साहिबगंज डीसी हेमंत सती के समक्ष निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे.वहीं JMM विधायक लोबीन हेम्ब्रम का दावा है कि राजमहल लोकसभा सीट पर 202 4 में वह जीत का प्रचम लहराएंगे.
नामांकन से पहले समर्थकों के साथ रैली निकालेंगे लोबिन हेंब्रम
बताया जा रहा है कि नामांकन से पहले लोबीन हेम्ब्रम जिला मुख्यालय के साक्षरता चौक से सुभाष चौक तक अपने समर्थकों के साथ रैली निकालेंगे,इसके बाद साहिबगंज डीसी के समक्ष निर्दलीय नामांकन परचा दाखिल करेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे साहिबगंज कृषि भवन के समीप विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+