दुमका(DUMKA):दुमका में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में यानी 1 जून को है. नामांकन की प्रक्रिया जारी है.यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीधा मुकाबला है.एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन और इंडिया गठबंधन की तरफ से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन नामांकन कर चुके है.दोनों प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के साथ ही चुनावी तपिश बढ़ने लगी है.मतदाताओं को रिझाने दोनों ही दलों के नेता और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चला रहे है बीजेपी के जनसंपर्क अभियान में दुर्गा सोरेन सेना की भी एंट्री हो चुकी है.प्रत्याशी सीता सोरेन की तीनों बेटियां जय श्री, राज श्री और बिजय श्री सोरेन जनसंपर्क अभियान के दौरान घर घर जाकर अपनी माँ के लिए वोट मांग रही है.
वर्ष 2021 में हुआ था दुर्गा सोरेन सेना (डीएसएस) का गठन
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी. सरकार गठन के बाद से ही शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रबधू और जामा विधानसभा से तीसरी बार झामुमो के टिकट पर विधायक बनी सीता सोरेन समय समय पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर अपनी बगावती तेवर से अवगत करा चुकी थी.इस सब के बीच अक्टूबर 2021 में सीता सोरेन की बेटियां जयश्री और राजश्री सोरेन ने अपने दिवंगत पिता स्व. दुर्गा सोरेन के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना यानी डीएसएस नाम का संगठन बना लिया.
रांची में संगठन की विधिवत घोषणा के बाद जब दोनों बेटियां दुमका पहुची तो खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन आवास में डीएसएस के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.उस वक्त डीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष राजश्री सोरेन ने दावा किया था कि यह संगठन गैर राजनीतिक होगा. इसका मकशद समाज सेवा के माध्यम से दुर्गा सोरेन के सपनों को साकार करना है,लेकिन उसी वक्त राजनीति के जानकार यह कयास लगाने लगे थे कि आगे चलकर कुछ बड़ा होने वाला है.जिसकी परिणति सीता सोरेन द्वारा बीजेपी का दामन थामने के रूप में सामने आया. मां से पहले बेटियों ने ही बगावत का झंडा बुलंद किया था.
मां के लिए बेटियां घर घर जाकर मांग रही है वोट
पार्टी और परिवार से बगावत कर सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थामा और बीजेपी ने पार्टी प्रत्याशी बनाकर सीता सोरेन को दुमका लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतार दिया.सीता सोरेन के नाम की घोषणा के बाद आम लोगों को इस बात का इंतजार था कि चुनाव में दुर्गा सोरेन सेना की क्या भूमिका होगी? नॉमिनेशन के दिन लोगों को इसका जबाब मिल गया. जब सीता सोरेन के साथ तीनों बेटियों ने फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की. नॉमिनेशन के बाद दुर्गा सोरेन सेना ने जनसंपर्क अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभा रही है.
पढ़ें इस मामले पर सीता सोरेन ने क्या कहा
इस मामले पर सीता सोरेन ने कहा कि सेना साथ साथ है.डीएसएस के गठन के बाद सेना भी संघर्ष के दौर से गुजर रही थी.अब सेना में भी मजबूती आएगी क्योंकि बीजेपी जॉइन करते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दुर्गा सोरेन सेना के बाबत पूछा था.सीता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सेना जबरदस्त चेलेगा और उसमें भी मजबूती आएगी. बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के जनसंपर्क अभियान में दुर्गा सोरेन सेना कूद चुकी है. सीता की तीनों बेटियों के जनसंपर्क अभियान में कूदने से बीजेपी को कितना फायदा होगा यह तो 4 जून को पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि तीनों बेटियों का जनसंपर्क अभियान चर्चा में बना हुआ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+