टीएनपी डेस्क(TNP DESK):14 अप्रैल के दिन बॉलीवुड सहित देश में उस समय हलचल मच गया,जब सलमान खान के घर के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई की खबर फैली. फायरिंग किसी और ने नहीं बाइक सवार दो शूटर्स ने की थी. यह फायरिंग पांच राउंड की गई थी, जिसे गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास के लोग भी सकते में आ गए थे. फायरिंग में एक गोली सलमान खान के घर के दीवार पर लगी थी जो दीवाल को चीरते हुए सीधा सलमान करके घर के अंदर ड्राइंग रूम के दीवार पर जाकर लगी थी. वही जब लोगों को इस बारे में पता चलता तब तक बाइक से बड़ा अपराधी फरार हो चुके थे.
कुछ दिन बाद ही बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी
इस फायरिंग के कुछ दिन बाद ही बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी और सोशल मीडिया पर सलमान खान को सुधरने की चेतावनी दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की और फिर कई लोगों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने एक्शन लेते हुए पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस का दावा है कि इन दोनों ने ही शूटर को हथियार उपलब्ध कराये थे.
पुलिस ने फिर से पांचवे आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट किया है
आपको बताएं कि पुलिस ने सलमान के घर पर गोली चलाने के मामले में 24 साल के विक्की गुप्ता और 21 साल के सागर पाल नाम के दो लड़कों को फिर से गिरफ्तार किया. इन दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था. वही पुलिस ने मामले में बताया कि दोनों शूटर्स ने ही सलमान के घर पर गोली चलाई थी.फायरिंग मामले में पुलिस ने फिर से पांचवे आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट किया है. जिसका नाम मोहम्मद चौधरी है.
इस आरोपी ने ही शूटर्स को रेकी में की थी मदद
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद चौधरी ने ही सलमान खान के घर पर गोली चलाने आए शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसा और रेकी करने में मदद करवाई थी जानकार बताते हैं कि मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से आज मंगलवार को मुंबई लाया जायेगा, और आज ही मुंबई के कोर्ट में पेश किया जाएगा.
4+