छपरा(CHAPRA):बिहार के छपरा जिले में उस वक्त हंगामा मच गया जब अचानक से बम धमाके की आवाज आई. गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में मदरसा परिसर में जोरदार धमाके के साथ अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग जुट गए.बताया गया कि इस घटना में मदरसा में रह रहनेवाले मौलाना इमामुद्दीन के साथ एक 15 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक नूर आलम मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है, जो मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
धमाके में बालक और मौलाना का इलाज चल रहा है
घटना की सूचना मिलने पर गड़खा थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई अमान अशरफ वहां पहुंचे, लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही स्शानीय लोगो ने दोनों घायलों को गाड़ी में लादकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था.जहां घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मिली जानकारी के अनुसार मदरसा में पढ़ाई करनेवाले बालक नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया.हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा. इस घटना में नूर आलम के पैर और मौलाना के हाथ फट गया.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
4+