भारत की हो रही तारीफ: भूकंप से तबाह तुर्की को और मदद देने के लिए आगे आया भारत, डॉक्टरों की भी टीम जा रही है इस्तांबुल

भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया का ज़ख्म बहुत गहरा है. यहां मरने वालों की संख्या लगभग 5000 पहुंच गई है. सीरिया में सरकार के कब्जे वाले और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में लगभग 1000 लोगों की मौत की सूचना है. इधर भारत लगातार तुर्की को हर तरह की मदद पहुंचा रहा है. दो बड़े मालवाहक विमान से 101 एनडीआरएफ के जवान  तुर्की पहुंच गए हैं. दोनों मालवाहक विमान में साथ बड़े ट्रक जैसे वाहन भेजे गए हैं. स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी वहां भेजे गए हैं. इसके अतिरिक्त बहुत सारे सामान मसलन रेडी मेड फूड,कपड़ा, कंबल, दवाइयां आदि सामान तुर्की भेजे गए.

भारत की हो रही तारीफ: भूकंप से तबाह तुर्की को और मदद देने के लिए आगे आया भारत, डॉक्टरों की भी टीम जा रही है इस्तांबुल