औरंगाबाद : माओवादी करा रहे थे अफीम की खेती, पुलिस ने तोड़ी कमर, नष्ट कर दी 10 एकड़ में लगी 20 करोड़ की फसल     

अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस ने लंबे अरसे के बाद माओवादियों की इकोनॉमी पर करारा प्रहार किया है. इस प्रहार से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. आमदनी के एक प्रमुख स्त्रोत पर पुलिस के सीधे प्रहार से नक्सलियों की आर्थिक रूप से कमर टूटी है. इस प्रहार से नक्सली बिलबिला से उठे है. पुलिस ने मदनपुर थाना के सुदूरवर्ती दक्षिणी इलाके में बादम और देव प्रखंड में ढ़िबरा थाना के छुछिया, ढाबी एवं महुआ गांव में करीब 10 एकड़ में हो रही अफीम की खेती को तहस नहस किया है. 

औरंगाबाद : माओवादी करा रहे थे अफीम की खेती, पुलिस ने तोड़ी कमर, नष्ट कर दी 10 एकड़ में लगी 20 करोड़ की फसल