नागवंशियों की कहानी कहता - नवरत्न गढ़ का किला अब ले चुका है खंडहर का रूप, जानिए इसका इतिहास

हमारे देश की ऐतिहासिक विरासत बहुत समृद्ध रही है. हर क्षेत्र की अपनी धन संपदा और वहां के समृद्ध लोग रहे हैं. हर क्षेत्र की अपनी एक कहानी है. कहीं राजा-महाराजाओं के बड़े-बड़े महल समृद्धि को बयां करते हैं तो कहीं आदिवासी राजाओं की अपनी सांस्कृतिक विरासत उनकी प्राचीनता को दर्शाते हैं. झारखंड की बात करें तो ये राज्य आदिवासियों की धरती के रूप में जाना जाता है. यहां प्रकृति ने अपना सौन्दर्य की छटा बिखेरी है. प्रकृति और सुंदरता के साथ-साथ यहां कई ऐतिहासिक स्थल और किले भी मौजूद हैं. ऐसा ही एक किला है नवरत्न गढ़ का किला. चलिए जानते हैं ये किला क्यों खास है और इतिहास में ये क्यों अहमियत रखता है.    

नागवंशियों की कहानी कहता - नवरत्न गढ़ का किला अब ले चुका है खंडहर का रूप, जानिए इसका इतिहास