TNP SPECIAL: कोयलांचल का स्याह सच! जहां भूख की आग और कोयले की तपिश में राख हो जाती है कई जिंदगियां

अवैध खनन के दौरान होने वाले हादसों में चाल धंसने के दौरान कई ज़िंदगी उसी में समा जाती है. रसूख का इस्तेमाल कर अवैध खनन करने वालों पर तो कार्रवाई नहीं होती है. लेकिन, उसमें काम करने वाले मजदूरों पर जरूर केस कर दिया जाता है. यही कारण है कि अवैध चाल धंसने से मौत के बाद भी लोग शव को पहचानने से इनकार कर देते हैं.

TNP SPECIAL: कोयलांचल का स्याह सच! जहां भूख की आग और कोयले की तपिश में राख हो जाती है कई जिंदगियां