World Aids Day : कैसे बंदरों से निकलकर दुनिया भर में फैला एड्स, जानिए एड्स से जुड़ी सभी जानकारी

विश्व एड्स दिवस अंतर्राष्ट्रीय समुदायों तथा सरकारों को याद दिलाता है कि एचआईवी का अभी पूरी तरह से उन्मूलन किया जाना बाकी है. इस दिशा में अधिक धन जुटाने,  जागरूकता बढ़ाने,  पूर्वाग्रह को समाप्त करने और साथ ही लोगों को इस बारे में शिक्षित किया जाना महत्त्वपूर्ण है. यह दिवस दुनिया भर में एचआईवी ग्रसित लाखों लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर प्रदान करता है. हर साल एक तय थीम पर विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम ' Equalize' है. इसका अर्थ है 'समानता',

World Aids Day : कैसे बंदरों से निकलकर दुनिया भर में फैला एड्स, जानिए एड्स से जुड़ी सभी जानकारी