भोले की अद्भूत भक्ति देख हैरान हुए लोग, पढ़ें कैसे भगवान शंकर को दंडवत प्रणाम करने रोज मंदिर आते नंदी महाराज

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में एक वीडियो इन दिनों में खूब वायरल हो रहा है. जहां गोलमुरी स्थित भगवान शिव मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि हर दिन में एक सांड़ मंदिर में आता है, और भगवान शिव के समक्ष दंडवत होकर प्रणाम करता है, वहीं कल देर शाम जब सांड़ मंदिर पहुंचा, तो शिवलिंग के समक्ष दंडवत कर रहा था, तभी स्थानीय युवक ने अद्भुत तस्वीर को मोबाइल में कैद कर लिया.
भोले की अद्भूत भक्ति देख हैरान हुए लोग
जब इस वीडियो को सोशल मिडिया पर पोस्ट किया गया, तो पूरे जमशेदपुर में ये चर्चा का विषय बन गया. सभी इस वीडियो एक जानवर का भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा देखकर लोग हैरान हो रहे है. कोई इसे भगवान भोले का चमत्कार, तो कोई इसे भगवान शिव का परम भक्त बता रहा है. इस वीडियो लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा